ब्रेकिंग न्यूज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बरातियों से भरी बस ट्रक से टकराई


 लखनऊ कन्नौज में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बरातियों से भरी एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के पिता-भाई समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को यूपीडा कर्मियों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। वहीं, बस को क्रेन की मदद से हटवाकर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।शनिवार की सुबह करीब 3:45 बजे बरातियों को दिल्ली से अयोध्या लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस में सभी बराती सवार थे। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर अयोध्या जा रही थी। जैसे ही बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची उसी समय ड्राइवर को झपकी आ गई और बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।टक्कर होते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में दूल्हे के पिता रामछेल, भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश, कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह सहित 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें पुलिस और यूपीडा टीम ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया हैं। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।दिल्ली के मौजपुर निवासी देवेंद्र की शादी अयोध्या में तय हुई थी। परिवार में शादी का माहौल था। चारों तरफ खुशियां थी, लेकिन इस हादसे की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों ही परिवार में मातम का माहौल बन गया। दूल्हे के पिता और भाई की मौत होने के कारण दोनों ही परिवारों में गम का माहौल है। पुलिस ने दूल्हे के पिता रामछेल सहित तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं