ब्रेकिंग न्यूज

कलेक्ट्रेट में सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही एंट्री

 


लखनऊ गोरखपुर में चार फरवरी से शुरू होने जा रहे नामांकन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया तक कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों के अलावा अफसरों-कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी गतिविधियों की सीसी टीवी कैमरे से रिकार्डिंग कराई जाएगी।कलेक्ट्रेट के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौराहा तक की एक लेन बंद रहेगी। इस लेन से सिर्फ अफसरों की गाड़ियां ही जाएंगी। प्रत्याशियों की गाड़ियां शास्त्री चौक और कचहरी चौराहे के पास रोक दी जाएगी। वहां से उन्हें नामांकन कक्ष तक पैदल जाना पड़ेगा।शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ नामांकन कक्षों से लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर, शास्त्री चौक तक का निरीक्षण कर तय किया कि कहां-कहां बैरिकेडिंग की जाएगी। एक फरवरी से बैरिकेडिंग का काम शुरू हो जाएगा। उधर, जिन अफसरों के कोर्ट कक्षों में नामांकन होना है, वहां मरम्मत एवं साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सभी कोर्ट कक्षों की रंगाई-पुताई भी हो रही है।जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में ही होगा। चार फरवरी से नामांकन शुरू होगा तो, 16 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। इसी दिन वैध प्रत्याशियों का निर्णय हो जाएगा। राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक के साथ जाना होगा तो अन्य निर्दल  प्रत्याशी, नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक साथ ले जा सकेंगे।मुख्य द्वार से प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन की तैयारियां चल रही हैं। नामांकन, कोविड नियमों का पालन करते हुए कराया जाएगा। सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे। केवल प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बैरिकेडिंग का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं