डीएम व सीडीओ ने उर्वरक बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने शुक्रवार को साधन सहकारी समिति लि0 उर्वरक बिक्री केन्द्र, सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार तथा सैदखानपुर में राज्य सड़क निधि से निर्माणाधीन 800 मीटर लम्बाई वाले खड़ंजे का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक बिक्री केन्द्र पर सम्बन्धित अधिकारी अस्वस्थ्य होने की वजह से मौजूद नहीं थे तथा मौके पर उर्वरक खाद की बोरियाँ उतारी जा रही थी।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को ससमय खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सैदखानपुर में राज्य सड़क निधि से 54.9 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन 800 मीटर लम्बाई वाले खड़ंजे का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि ससमय से कार्यपूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं