ब्रेकिंग न्यूज

पर्यटन संर्वधन योजना, राज्य योजना, जिला योजना के तहत पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से हुआ सम्पन्न


सुलतानपुर मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा ‘आस्था का सम्मान पर्यटन का विकास‘ पर्यटन संर्वधन योजना, राज्य योजना, जिला योजना के तहत पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 642 करोड़ की स्वीकृति एवं पूर्ण हुई 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम लखनऊ से किया गया, जिसे विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में  विधायक (जयसिंहपुर) सदर सीताराम वर्मा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअल/आँनलाइन माध्यम से देखा गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर की कुल 08 परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें 02 परियोजनाओं का लोकार्पण, 06 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। 02 लोकार्पण परियोजनाओं में 45.81 लाख रू0 की लागत से सीताकुण्ड का पर्यटन विकास, 45.76 लाख रू0 की लागत से बिजेथुआ महावीरन का पर्यटन विकास शामिल है तथा 06 शिलान्यास परियोजनाओं में श्री बड़े बीरन डीह बल्दीराय का पर्यटन विकास, लुटिया मिश्रा हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास, 09.32 लाख रू0 की लागत से पारिजात वृक्ष का पर्यटन विकास,   24.35 लाख रू0 की लागत से रामेश्वर मंदिर राय बेगो का पर्यटन विकास, धोपाप घाट राय बिगो का पर्यटन विकास, करिया बझना सुलतानपुर का पर्यटन विकास आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश का पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।  प्रधानमंत्री भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रदेश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट इन सभी योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि सर्वाधिक प्रोजेक्ट उ0प्र0 के पर्यटन स्थल को दिया गया।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं