ब्रेकिंग न्यूज

आर्मी की पोशाक पहनकर करते थे शराब की अवैध तस्करी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


लखनऊ कुशीनगर जिले की हनुमानगंज पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी शराब  के साथ दो बड़े शराब तस्करों  को गिरफ्तार किया है।ये तस्कर आर्मी पोशाक में फार्च्यूनर वाहन से शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।दोनों तस्करों ने इंडियन आर्मी का ड्रेस पहना था। उनके पास से आर्मी की फर्जी आईडी भी बरामद हुई  है। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एडिशनल एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात थाना हनुमानगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी। इसके चलते वाहन चेकिंग के दौरान पनियहवा पिकेट पर अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाते समय एक फार्च्यूनर को पकड़ लिया गया। इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।इनमें से एक आरोपी हरियाणा के भिवानी थाना निवासी देवेन्द्र कुम्हार हैं।वहीं दूसरा संदीप चमार हरियाणा के हिसार थानाक्षेत्र का रहने वाला है। जो आर्मी की पोशाक पहने हुए था।पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछताछ शुरू किया तो इंडियन आर्मी की ड्रेस पहने बैठे युवक रौब दिखाने लगा। एडिशनल एसपी  ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 21 पेटी शराब बरामद की गई है।बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर हनुमानगंज थाना पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं