ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज करेंगे

 


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ पहुंच रहे हैं। यहां उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। सरधना के सलावा में गंगनहर किनारे जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। देशभर के 25 हजार खिलाड़ियों समेत कार्यक्रम में एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।2 जनवरी को दिन में 11:35 बजे आर्मी हैलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्‍टर उतरेगा। 11.50 बजे प्रधानमंत्री शहीद स्मारक पहुंचेगे। शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे। राजकीय स्मारक स्थित स्वतंत्रता म्यूजियम भी जाएंगे।म्यूजियम से दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री औघड़नाथ मंदिर (काली पलटन 1857 की क्रांति का उद्गम स्थल) जाएंगे। औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री आर्मी हेलीपैड जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री 1 बजे पहुंचेंगे। एक बजे से 2.15 बजे तक प्रधानमंत्री मंच पर रहेंगे। 2.20 बजे वह हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 2.25 पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल और शहीद स्मारक जाएंगे।यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाई जाएगी। इसकी घोषणा एक माह पहले ही मुख्यमंत्री योगी मेरठ में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कर चुके हैं। सलावा में 700 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी। प्रधानमंत्री 32 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। रात में ही खिलाड़ी मेरठ, गाजियाबाद के कॉलेजों में पहुंच चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी प्रशासन द्वारा बसों से सलावा ले जाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं