ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 25 जनवरी, 2022 को ‘‘बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ का आयोजन किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता शपथ सोशल डिस्टेन्सिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए दिलायी जायेगी।  उन्होंने बताया कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु “Making Elections Inclusive, Accessible and Participative”  ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना‘‘ विषय पर विभिन्न गतिविधियाँ यथा-निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मॉक पोल, ड्राइंग और क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं