ब्रेकिंग न्यूज

अखिलेश यादव ने कहा सपा सरकार आई तो पुरानी पेंशन व्यवस्था होगी बहाल


लखनऊ अखिलेश यादव ने प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का ऐलान किया है। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे। इसके लिए कॉर्पस फंड बनाएंगे। कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी शुरू करेंगे। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके गृह जनपदों में पदस्थ किया जाएगा।'अखिलेश ने कहा कि 2005 से पहले की पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए वित्त विभाग के जानकारों से बातचीत हो गई है। उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में करीब 12 लाख कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।अखिलेश ने कहा कि वह आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे। ये कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। जो शोषितों को उनके अधिकार नहीं देना चाहते, वे ऐसी व्यवस्था बनाते हैं। वह जल्दी ही मैनिफेस्टो में भी इसका ऐलान करेंगे। पहले बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर दे, इसके बाद वह भी जल्द ही मैनिफेस्टो जारी कर देंगे।अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोग निजीकरण के खिलाफ हैं। अखिलेश ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा। हम कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं