ब्रेकिंग न्यूज

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान,महिलाओं को सालाना मिलेंगे 18 हजार रुपए


लखनऊ यूपी
में होने वाले विधानसभा चुनाव   से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना  की शुरुआत करने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना में महिलाओं को हर साल 18000 रुपए मिलेंगे। बता दें कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी की महिलाओं को 6 हजार सालाना यानी महीने के पांच सौ रुपए मिलते थे। मगर अब अखिलेश यादव ने खुद ऐलान किया है कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और सालाना 18 हजार रुपए मिलेंगे।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा। आज के दिन समाजवादी पार्टी ने तय किया था कि जिस समय समाजवादी सरकार थी।तब हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करी थी और 50 लाख के लगभग लोगों की मदद हो रही थी। पहले सपा सरकार में 6000 प्रति साल मिलता था अब उसको तीन गुना करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं