10वीं,12वीं और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां
लखनऊ 10वीं,12वीं और डिप्लोमा पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए कल यानी 20 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए uppbpb.gov.in 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि कुल 2430 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा।सहायक परिचालक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान से 12वीं होना चाहिए।वहीं कर्मशाला कर्मचारी पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास हो या आईटीआई किया है। प्रधान परिचालक पद के लिए अभ्यर्थी के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।प्रधान परिचालक पद और कर्मशाला कर्मचारी के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।वहीं सहायक परिचालक पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं