ब्रेकिंग न्यूज

15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहने की बात अफवाह,यूपी में 31 जनवरी तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास

 


लखनऊ यूपी में अभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक ही बंद रहेंगे। गुरुवार देर शाम अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि फिलहाल स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर यह समाचार चल रहा है कि स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद रखा जाएगा, जो गलत है। एक नोटिस भी सर्कुलेट हो रहा है, लेकिन वह फर्जी है।बताते चलें कि गुरुवार को एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लिखा गया था कि स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। इसमें लिखा था कि सरकार की रिव्यू मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद रखा जाना चाहिए। मगर, यह गलत खबर और यह नोटिस फर्जी साबित हुआ। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि यह नोटिस किसने वायरल किया है इसकी जांच की जाएगी।हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी के बाद भी स्कूल बंद रखे जाने की सुगबुगाहट है। मगर, सरकार ने इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। चुनावी माहौल में सरकार बच्चों की सेहत को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। अधिकारियों का कहना है कि 31 जनवरी को समीक्षा के बाद आगे स्कूल-कॉलेज बंद रखने पर फैसला लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं