ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने माध्यमिक विद्यालय व उच्चमाध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज गुरूवार को संयुक्त रूप से शहीद मानसिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय हयात नगर, विकास खण्ड जयसिंहपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतिगरपुर व आश्रम पद्धति के तहत संचालित प्राथमिक विद्यालय बखरा, दलित बस्ती, विकास खण्ड मोतिगरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन, गणतीय ज्ञान, लेखन, वाचन, फर्नीचर, साफ-सफाई, शौंचालय व रसोई घर आदि के बारे में जायजा लिया।

  जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बच्चों के अंकीय ज्ञान को स्वयं ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न कर जॉचा-परखा गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से पूछें गये प्रश्नों के सही जवाब न मिलने पर सम्बन्धित शिक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतीय ज्ञान से सम्बन्धित पठन-पाठन पर जोर दिया जाय। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता को जाचा परखा, जो ठीक पाया गया। आश्रम पद्धति के विद्यालय में बच्चों के दाखिले के बारे में सम्बन्धित से पूछताछ किया गया तथा उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के पठन-पाठन, खान-पान, शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिये। यह सभी बच्चे पढने में रूचि रखने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं