आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-प्रसपा में हुआ गठबंधन
लखनऊ उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-प्रसपा में हुआ गठबंधन।अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी।आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की।इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है।यह जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी।अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं