ब्रेकिंग न्यूज

ऐशों आराम की जिंदगी जीने के लिए करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुलतानपुर लखनऊ पालीटेक्निक से कार किराए पर लेकर सुल्तानपुर में लूटकर फरार होने वाले चार बदमाश हुए गिरफ्तार। बीते छह दिसंबर को कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज बाजार के निकट हुई घटना में दर्ज किया गया था लूट का मुकदमा। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिन लोगों द्वारा कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार के पास कार लूट की घटना कारित की गई थी वे लोग अयोध्या से प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले है।

इस सूचना पर विश्वास कर थाना को0देहात पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर देखा कि थोड़ी ही देर मे अयोध्या की तरफ से आ रही एक कार को देखकर मुखबिर इशारा कर हट गया अयोध्या की तरफ से आ रही उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया तो हम पुलिसवालों को देखकर वह गाड़ी तेजी से नकराही गेट के अन्दर की तरफ मोड़ कर भागने का प्रयास किया कि पुलिस द्वारा गेट से लगभग 100 मीटर जाते-जाते उक्त वाहन कार को घेरकर रोक लिया गया । वाहन सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम- रूद्र प्रताप सिंह उर्फ अश्वनी पुत्र हरिप्रकाश नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 2. मंगल सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 ग्राम मड़ना पूरा बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 3. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रमोद सिंह निवासी जोगा नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, 4. विपिन सिंह उर्फ चिंपाजी पुत्र कोतवाल सिंह निवासी नारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या व कार स्विफ्ट डिजायर की तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी मे नम्बर प्लेटें नं0 UP 32 LN 6247 टूटी हुई दशा में मिला। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब हम चारो आपस मे मित्र है। हम लोगो के पास कोई नौकरी नही है और ऐशों आराम की जिन्दगी जीने के लिये हम लोग वाहन की लूट पाट करके उनसे धन कमाते है और उसी धन से हम चारो लोग आपस मे ऐश की जिन्दगी व्यतीत करते है। दिनांक 06.12.21 को रात लगभग 11.30 बजे पालीटेक्निक चौराहे लखनऊ से हम चारो ने इस गाड़ी को सुलतानपुर के लिये बुक कराकर आ रहे थे कि रास्ते में इस वाहन (स्विफ्ट डिजायर) जिसका असली नं0 UP 32 LN 6247 है, के ड्राइवर को कस्बा हैदरगढ़ टोल प्लाजा से कुछ दूर आगे चूकि इस वाहन को भी हम लोगो को लूटना था इसलिये पूर्व योजना के अनुसार मेरे साथी नें उल्टी करने का बहाना किया और हम लोगो ने गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे और मौका देखकर ड्राइवर को असलहा दिखाकर बंधक बना लिया कि चिल्लाना नही, नही तो मार डालेंगे तथा उसका मोबाइल भी छीन लिये उसके बाद हनुमानगंज बाजार बाईपास पर सूनसान जगह देखकर सड़क के किनारे गाड़ी रोककर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर ढ़केलकर यह स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर हम लोग पुनः मोड़कर सुलतानपुर-अयोध्या चले गये और पकड़े जाने के डर से उक्त गाड़ी का असली नम्बर प्लेट UP 32 LN 6247 खोलकर डिग्गी मे रख दिये और दूसरी प्लेट पर फर्जी नं0 UP 32 KD 0122 डलवाकर गाड़ी मे लगा दिये कि ताकि गाड़ी कोई पहचान न सके और आज हम चारो लोग इस गाड़ी को चोरी छिपे बेचने के लिये प्रतापगढ़ जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गये । पुलिस ने कार से बरामद किया। फर्जी वाहन नम्बर प्लेट (UP 32 KD 0122), स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (UP 32 LN 6247),पिस्टल 32 बोर व 01  जिन्दा कारतूस 32 बोर, तमन्चा 315 बोर तथा 02 जिन्दा करतूस 315 बोर

कोई टिप्पणी नहीं