गंगा एक्सप्रेसवे से भी उड़ सकेंगे राफेल और मिराज


लखनऊ उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे  पर भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे  की तर्ज पर एयर स्ट्रिप  भी बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी जो आपातकालीन स्थिति में वायु सेना के विमानों को उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एयर स्ट्रिप को लेकर यूपीडा और वायु सेना के अधिकारी मंथन कर रहे हैं। वहीं एक्सप्रेसवे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और सुपर हरक्यूलस जैसे जहाज असानी से लैंड कर सकेंगे।बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे को 26 नवंबर 2020 में मंजूरी मिली थी। ये तीसरी एयर स्ट्रिप है जो प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर बनकर तैयारी होगी। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे  पर एयर स्ट्रिप पहले से ही तैयार है। उत्तर प्रदेश की इन तीनों हवाई पट्टियों से वायु सेना  जंग की सूरत में प्रतिक्रिया दे सकती हैं। इमरजेंसी और जंग जैसे हालात में वायुसेना के विमान यहां लैंड और टेकऑफ कर सकेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सौगात दी है।जिनमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और सरयु नहर परियोजना प्रमुख है।

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं