सपाइयों पर छापेमारी को लेकर अखिलेश ने कहा जैसे ही चुनाव करीब आया है यह डिपार्टमेंट भी अब चुनाव लड़ने उतर आया
लखनऊ रायबरेली मे अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा आज यूपी में छापा मार दिया।आखिर चुनाव से पहले ही छापा क्यों।चुनाव से एक महीने पहले क्यों नहीं।अगर कोई जानकारी थी पहले से उनके पास जब कभी उन्होंने सम्मिट किया होगा बैलेंस शीट तब भी छापा मार सकते थे।तब भी नोटिस दे सकते थे तब भी पूछताछ कर सकते थे।लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया है।यह डिपार्टमेंट भी अब चुनाव लड़ने उतर आया है।आप सच दिखाते हैं जानते हैं सच दिखाने पर क्या होता है? एक पत्रकार साथी ने केवल दाल में पानी दिखा दिया उसे जेल जाना पाना।एक पत्रकार साथी ने सही खबर दिखा दिया उसे मुकदमे लग गए।कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है।जो सरकार से टकराएगा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी को हार सताएगी दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे।भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता बचेगा नहीं जो उत्तर प्रदेश में न आए।अभी तक इन्हीं का इंतजार था कि इनकम टैक्स कब आएगा डिपार्टमेंट?अभी तो इनकम टैक्स आया है, ईडी आएगा, सीबीआई आएगी, न जाने कौन कौन सी संस्थाए आएंगी, अफवाहें फैलाई जाएगी, साजिश की जाएगी।लेकिन उसके बावजूद साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी रथ क़ी रफ्तार कम नहीं होगी।उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना निश्चित है।जैसे ही चुनाव करीब आता है भारतीय जनता पार्टी धार्मिक चश्मा लगा लेती है।उत्तर प्रदेश की जनता तैयार है भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने के लिए कल ही की घटना है जहां देश के बड़े बड़े नेता मंच पर थे।जनता को आप कितनी बार झूठ बोलेंगे?निषाद समाज को भारतीय जनता पार्टी ने धोखा दिया है।कहा क़ी आपकी सभी समस्या का समाधान होगा।लेकिन जब उनको बुलाकर सम्मान देना था तो सम्मान नहीं दिया गया।उनके साथ भी भेदभाव हुआ उनका हक छीनने का काम हुआ
कोई टिप्पणी नहीं