ब्रेकिंग न्यूज

पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर,खुला ऐसा राज


लखनऊ  के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को उस समय पुलिस भी हैरान रह गई जब पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पहुंची टीम को घर में भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले।मामला हुसैनबाड़ी इलाके का है।जहां पुलिस को तौफीक नाम के व्यक्ति के घर में पारिवारिक विवाद की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली तो वहां से ढाई कुंतल से अधिक पटाखे बरामद किए गए।पूछताछ में सामने आया कि तौफीक ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी विशाल के घर में भी भारी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल पड़ोसी के घर की तलाशी ली। जहां से भी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे मिले।दोनों ही घरों से मिले पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।घटना के बाद आरोपी तौफीक और विशाल मौके से फरार हो गए। ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे कहां से लाए गए थे और क्या इनका अवैध कारोबार किया जा रहा थापुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले इस तरह के बिना लाइसेंस के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं