सुल्तानपुर पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में पटाखा व्यवसायी के घर में देर रात जोरदार विस्फोट से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि धमाके में गैस सिलेंडर भी फट गया।जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें दो पड़ोसी भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फायर विग्रेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया गया। जहां से 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल पर बारूद की गंध आ रही थी। साथ ही मौके पर सुतली गोले भी मिले हैं। विस्फोट से बगल स्थित अब्दुल हमीद गुड्डू वर्मा व लक्ष्मी प्रसाद का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त लक्ष्मी प्रसाद अपने मकान में थे। उन्होंने बताया कि एक के बाद एक लगातार धमाके होते रह। उनकी छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और सामान को भी नुकसान हुआ है। अब्दुल हमीद की दीवार ढहने से उनके बेटे कैफ ऐफ और फैजान को भी चोटें आई हैं।प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही हैं। आईजी अयोध्या ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं