NCR की AQI पहुंचा 300 के पार
देशभर में दीपावली धूमधाम से मनाई गई है. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं। जिसका असर एयर क्वालिटी में देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह चारों तरफ धुंध छाई हुई है। हवा जहरीली हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि कई जगहों पर एयर क्वालिटी 2.5 पीएम सामान्य दर्ज किया गया है।सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजे आंकड़ों के मुताबिक अभी गाजियाबाद में सबसे अधिक पॉल्यूशन है। दिवाली से पहले ही दिल्ली NCR की हवा खराब हो चुकी थी।लेकिन बीते सोमवार को फोड़े गए पटाखों के कारण हवा और जहरीली हो गई है।CPCB के मुताबिक गाजियाबाद में 329, आगरा में 205, ग्रेटर नोएडा 285, हापुड़ में 314, लखनऊ में 244, मेरठ में 300, मुरादाबाद में 233, सेक्टर 62 में 339, वाराणसी में 170 और प्रयागराज में 196 दर्ज किया गया है. ये आंकड़े मंगलवार सुबह 5 बजे के हैं।
कोई टिप्पणी नहीं