ब्रेकिंग न्यूज

पीएम किसान योजना 21वीं किस्त का इंतजार इस दिन होगा खत्म


प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।  इसी अक्टूबर माह में लगभग 10 करोड़ किसानों को खुशखबरी मिल सकती है उनके खाते में 2-2 हजार रुपये जमा होंगे। सरकार जल्द ही तारीख का ऐलान कर सकती है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उनकी किस्त अटक सकती है। किसान आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर किसान भाई इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि जल्द ही उनके खाते में दो-दो हजार रुपये क्रेडिट होंगे।सरकार ने अभी तक सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पीएम किसान की 20वीं किस्त इस साल दो अगस्त को किसानों के खातों में जमा की गई थी।जिससे देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये की सीधी आर्थिक मदद मिली। सूत्रों के अनुसार 21वीं किस्त का इंतजार अक्टूबर के महीने में खत्म हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं