ब्रेकिंग न्यूज

छेड़छाड़ का केस नहीं लिया वापस, आरोपी ने मां-पिता और बेटी को मारी गोली


लखनऊ अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट क्षेत्र की एडीए कालोनी में शुक्रवार देर रात छेड़छाड़ के मुकदमे में वादी परिवार द्वारा फैसला न करने पर पड़ोसी आरोपी ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। मां-पिता सहित बेटी को गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डाक्टरों ने तीनों को जेएन मेडिकल कालेज के लिए देर रात को ही रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों की हालत नाजुक है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।इधर, घायल नाबालिग की तहरीर के आधार पर आरोपी शाहिल और उसकी बहन मिनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एडीए कालोनी में बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में एक नाबालिग अपने परिवार संग रहती है। वाकया 2019 का है। नाबालिग के पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। शाहिल भारद्वाज उर्फ कान्हा पर पीड़िता के पिता की ओर से थाना सासनी गेट में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेकर समझौते के लिए दवाब बना रहा था। शुक्रवार की शाम को नाबालिग कोचिंग से लौट रही थी। तभी शाहिल ने उसे रास्ते में रोक लिया और समझौता करने क लिए कहा। नाबालिग द्वारा मना करने पर उसके साथ अभद्रता कर दी। वह जैसे-तैसे मौके से निकल घर पहुंची और परिवार को पूरा वाकया बताया। बेटी की बात सुन उसके माता और पिता सासनी गेट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसकी भनक आरोपी की लग गई। उसने थाने से लौटते ही पीड़ित परिवार के घर में धावा बोल दिया। हाथ में तमंचा लेकर घर के भीतर घुसा और गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित परिवार ने विरोध किया। इसी दौरान उसने एक के बाद एक कई फायर झोंके, जो कि मां-बेटी और पिता को लग गए। तीनों मौके पर लहुलुहान हो गए। गोलियों की आवाज सुन पड़ोसी सन्नाटे में आ गए। इधर, आरोपी मौके से भाग निकला। पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों घायलों को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से रेफर किए जाने पर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने देर रात को ही घायल नाबालिग से आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर आरोपी शाहिल और उसकी बहन मिनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं