ब्रेकिंग न्यूज

नवनिर्मित संघ भवन का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण


सुलतानपुर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल देर शाम सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित संघ कार्यालय का निरीक्षण किया, साथ ही विभाग प्रचारक अजीत जी,पूर्व मंत्री विनोद सिंह समेत तमाम संघ कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। करीब 40 मिनट रहने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लिये रवाना हो गई।दरअसल नगर के कमला नेहरू संस्थान के पास हाल में ही संघ कार्यालय बनकर तैयार हुआ है। इसी कार्यालय में आज कल शाम करीब पौने आठ बजे केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। इस दौरान स्मृति इरानी ने संघ कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यालय में मौजूद विभाग प्रचारक अजीत जी,पूर्व मंत्री विनोद सिंह समेत तमाम संघ कार्यकर्ताओ और भाजपा नेताओं से उन्होंने मुलाकात की। कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कार्यालय से बाहर निकली स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात से इनकार कर दिया। करीब 40 मिनट तक संघ कार्यालय में रहने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लिये रवाना हो गई। इस दौरान संघ कार्यालय पर भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, समाजसेवी राजेश पांडेय समेत तमाम भाजपा नेता वहां मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं