ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने फ्री टैबलेट वितरण का किया शुभारंभ


लखनऊ प्रदेश के छात्र-छात्राओं को एक करोड़ मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का लखनऊ से शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी कहते थे कि सिद्धांतविहीन राजनीति मौत का फंदा होती है। जो व्यक्ति मूल्यों व आदर्शों को लेकर समाज हित में आगे बढ़ता है, उसी का जीवन सार्थक व प्रेरणादायी होता है। अटल जी का पूरा जीवन लोक व राष्ट्र कल्याण के लिए था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए आज इस टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। 'सोच ईमानदार तो काम दमदार'।जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने भारतीय राजनीति को 06 दशक तक जिस शुचिता व पारदर्शिता के साथ एक नई दिशा देने का कार्य किया था, वह भारतवासियों व प्रत्येक जनप्रतिनिधि के लिए सदैव प्रेरणदायी बना रहेगा। उनकी प्रेरणा हम सभी को निरंतर नई दिशा देती रहती है।श्रद्धेय अटल जी ने एक बात बहुत मजबूती से कही थी कि 'जीवन में व्यक्ति को कुछ मूल्यों व सिद्धांतों के लिए जीना चाहिए। अपने लिए जीना, जीना नहीं होता है।जब व्यक्ति समाज के लिए जीता है, मूल्यों व आदर्शों को लेकर आगे बढ़ता है, तब उसका जीवन सार्थक होता है।श्रद्धेय अटल जी ने कहा था, 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।युवा साथियों,सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए। विराट सोच आपके व्यक्तित्व को भी एक नई विराटता प्रदान करेगी।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं