ब्रेकिंग न्यूज

लव जिहाद की शिकार नर्स के साथ शादी का झांसा देकर 1 साल लिव इन में रहा इंटेलिजेंस सिपाही


लखनऊ मुरादाबाद में लव जिहाद की शिकार नर्स के साथ रेप करने के आरोपी इंटेलिजेंस सिपाही के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर ली गई है। सिपाही मुरादाबाद में क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई में तैनात है। उसके खिलाफ रेप के अलावा जान से मारने की धमकी देने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता ने वर्ष 2019 में मुरादाबाद के डिलारी थाने में लव जिहाद का एक मामला दर्ज कराया था। आरोपी सिपाही राघवेंद्र सिंह इसी मामले में छानबीन करने के बहाने पीड़िता के घर पहुंचा था। सिपाही की नीयत खराब हुई तो वह आए दिन पूछताछ का बहाना बनाकर नर्स के घर जाने लगा। एक दिन रात को नर्स को अकेला पाकर सिपाही ने उसके साथ रेप किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।मुरादाबाद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली युवती शहर के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स है। 2019 में फैजान नाम के मुस्लिम युवक ने ईशान चौधरी बनकर उससे दोस्ती की थी। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। तब युवती को पता चला कि ईशान चौधरी का असली नाम फैजान है। युवती ने फैजान के खिलाफ डिलारी थाने में लव जिहाद की एफ आई आर दर्ज कराई थी। फैजान काे पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसी केस के सिलसिले में इंटेलिजेंस में तैनात सिपाही राघवेंद्र सिंह ने नर्स के घर आना - जाना शुरू किया था।नर्स का कहना है कि मुरादाबाद क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय में तैनात सिपाही राघवेंद्र सिंह मूल रूप से बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में बग्गा कालोनी का रहने वाला है। 22 दिसंबर 2019 को वो रात को 10 बजे छानबीन करने के बहाने घर आया। अकेला पाकर पिस्टल तानकर उसने रेप किया। इसके बाद जब सिपाही को लगा कि नर्स पुलिस में शिकायत कर सकती है तो उसने उसे शादी कर लेने का झांसा दिया। खुद को अविवाहित बताकर वह सालभर तक नर्स के साथ लिव इन में रहा।पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर में उसने मिलिट्री कैंटीन से कुछ सामान खरीदने के लिए राघवेंद्र सिंह का आईकार्ड लिया था। ताकि कैंटीन से डिस्काउंट पर खरीदारी कर सके। आई कार्ड के पीछे पर्सनल इंफार्मेशन में ऋचा सिंह का नाम लिखा था। नर्स ने राघवेंद्र से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में पता चला कि वो उसकी पत्नी है। नर्स ने बताया कि राघवेंद्र शादीशुदा है और उसके 5 साल का एक बेटा भी है। जबकि वह खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ सालभर से पति के तौर पर रह रहा था।इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि सिपाही राघवेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं