प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
लखनऊ मैनपुरी में आज शुक्रवार को सनसनीखेज घटना घटित हुई। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षिका का शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस को महिला की छाती में गोली के निशान मिले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव रोहिला निवासी नेत्रपाल सिंह यादव ने अपनी पुत्री चंद्रिका उर्फ मोनिका यादव की शादी बिछवां क्षेत्र के गांव अंजनी निवासी ध्रुव यादव के साथ की थी। वर्तमान में ध्रुव कोतवाली क्षेत्र में देवी रोड पर भारत गैस एजेंसी के सामने मकान बनाकर रह रहा था। चंद्रिका शिक्षिका थीं और वर्तमान में उनकी तैनाती प्राथमिक विद्यालय रूपपुर करहल रोड पर थी। मृतका के परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं कि बेटी का पति ध्रुव अक्सर शराब पीकर घर आता था और झगड़ा करता था। गुरुवार की देर रात उसने अपने पिता की राइफल से चंद्रिका के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद शिक्षिका को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा मोनिका को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पति सहित सभी ससुरालीजन भाग गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में रखवाया। मृतका की मां धनदेवी ने पति ध्रुव यादव, देवर बल्लू, ससुर सर्वेश व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं