12 जिलों की 76 विधानसभा सीटों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 36 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी को पूर्वांचल से जोड़ेगा। मेरठ से 12 जिलों से होता हुआ प्रयागराज में खत्म होगा। इसके जरिए मेरठ से प्रयागराज तक की जो दूरी 8-9 घंटे में पूरी होती है वह साढ़े 6 घंटे में पूरी हो जाएगी।पीएम दोपहर 1 बजे शाजहांपुर पहुंचेंगे। सभा में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। मैदान में 60 हजार कुर्सियां रखी गई हैं। इसके अलावा, 40 हजार लोगों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है। यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों की 76 विधानसभा सीटों पर असर डालेगा। इन 76 सीटों में से 55 पर भाजपा का कब्जा है। जबकि 9 पर सपा और 4 सीटें बसपा के पास हैं। 3 कांग्रेस और 5 अन्य के पास हैं।
कोई टिप्पणी नहीं