ब्रेकिंग न्यूज

जिले में प्रमुख शिवालयों पर जनप्रतिनिधियों ने किया रूद्राभिषेक


सुलतानपुर उ0प्र0 शासन, धर्मार्थ कार्य अनुभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज शुक्रवार को  प्रधानमंत्री  द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण के समारोह से सम्बन्धित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कुल 5 शिवालयों पर किया गया।  प्रधानमंत्री  द्वारा गोवर्धन पूजा के दिन उत्तराखण्ड के पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्द्घोष कर आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ/उद्घाटन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के विभिन्न शिवालयों जैसे- वि0ख0 दूबेपुर स्थित गोपेश्वरनाथ शिव मन्दिर खैचिला, वि0ख0 जयसिंहपुर स्थित शिव मन्दिर (सागर के पास), वि0ख0 लम्भुआ स्थित जनवारीनाथ धाम सैतापुर सराय, वि0ख0 कादीपुर स्थित भूलेश्वरनाथ मन्दिर बेलवाई धाम तथा वि0ख0 बल्दीराय स्थित महेश्वरनाथ मन्दिर महेसरगंज धम्मौर में किया गया।  वि0ख0 दूबेपुर स्थित गोपेश्वरनाथ शिव मन्दिर खैचिला में  विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा नोडल अधिकारी रामउदरेज यादव, परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर द्वारा शिवालयों में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी।

वि0ख0 जयसिंहपुर स्थित शिव मन्दिर (सागर के पास) नोडल अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर की देख-रेख में विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा द्वारा शिवालय में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी। वि0ख0 लम्भुआ स्थित जनवारीनाथ धाम सैतापुर सराय के आयोजक/नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्र बीडीओ की देख-रेख में  विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी द्वारा रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गयी, वि0ख0 कादीपुर स्थित भूलेश्वरनाथ मन्दिर बेलवाई धाम के आयोजक/नोडल अधिकारी बीडीओ पंकज गौतम की देख-रेख में  विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा शिवालय में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी तथा वि0ख0 बल्दीराय स्थित महेश्वरनाथ मन्दिर महेसरगंज धम्मौर के आयोजक/नोडल अधिकारी संदीप सिंह (बीडीओ) की देख-रेख में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह द्वारा शिवालय में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी। उक्त कार्यक्रम में गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, वहीं दूसरी ओर अयोध्या के ऐतिहासिक दीपोत्सव का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम से उनका पुराना रिश्ता है और आज अपने सपने को साकार होता देख उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।इस अवसर पर सभी शिवालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा एलईडी वैन एवं स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं