ब्रेकिंग न्यूज

युवती की मौत के बाद बवाल, दो समुदाय आमने-सामने


लखनऊ आगरा जिले के शाहगंज में एक विवाहिता युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी की थी। संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। फायरिंग के बाद दुकानों में तोड़फोड़ की गई। भीड़ के आक्रामक होने की वजह से लोहामंडी क्षेत्राधिकारी और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। मामले को नियंत्रित करने के लिए पूरे जिले की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। बवाल की आशंका में बाजार बंद करवा दिया गया है। एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है।मृतका वर्षा के भाई दुष्यंत के मुताबिक एक साल पहले अरमान से उसकी शादी हुई थी। आज उन्हें सुसाइड की खबर मिली। जब वह शाहगंज पहुंचे। तो पुलिस और भाजपा पदधिकारियों पर छतों से पथराव किया गया। इसमें  पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष घायल हो गए है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।  SP CITY ने बताया कि उपद्रव करने वालों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं