ब्रेकिंग न्यूज

ब्लड डोनेशन के बाद ग्लोबल हुसैनी मिशन का कंबल वितरण कार्यक्रम शुरु


सुलतानपुर ग्लोबल हुसैनी मिशन समाज के लोगों की मदद के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। ब्लड डोनेशन से लेकर गरीब बहनों की शादी में मदद से लेकर अब ठंड के मौसम में गरीबों को मुफ्त कंबल देकर मदद करने का बीड़ा उठाया है। इसी के मद्देनजर ग्लोबल हुसैनी मिशन के बैनर तले गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव और आसपास के इलाकों में जाकर दर्जन भर से अधिक गरीबों में कंबल वितरण किया गया। जिसमें समाज सेवी एकतेदार हुसैन बसऊ की भूमिका सराहनीय रही।बता दें कि पिछले एक महीने के अंदर ग्लोबल हुसैनी मिशन के सदस्यों ने सुलतानपुर से लेकर लखनऊ तक दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट किया गया है। वहीं दो परिवारो में गरीबी के चलते एक-एक माह का राशन भी पहुंचाया गया है। ग्लोबल हुसैनी मिशन के पदाधिकारी अली इमाम खान ने कहा कि हमारा मकसद बगैर मजहब और जात देखे हुए अल्लाह के बंदों की मदद करना है। अगर कोई वाकयन गरीब है तो उस तक मदद पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है और यही धर्म है। उन्होंने कहा जितना जरुरी नमाज पढ़ना और पूजा अर्चना करना है उतना ही जरूरी अल्लाह-भगवान के बंदे की मदद करना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि हम जिस मजहब के मानने वाले हैं और जिस नबी का कलमा पढ़ने वाले हैं उनका हुक्म है कि अगर तुम्हारे पास वजू के लिए थोड़ा पानी है और सामनें कुत्ते जैसा नजिस जानवर प्यासा है तो वजू का पानी उसे पिला दो ताकि उसकी जान बच जाए। इसका मतलब यह है कि सबसे बड़ी इबादत इंसानियत की मदद है। एक बने-नेक बने

कोई टिप्पणी नहीं