ब्रेकिंग न्यूज

ई रिक्शा चालक ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल


सुलतानपुर इस दुनिया में ईमानदारी ही बड़ी चीज है। ईमानदार कहलाना और ईमानदार होना । ई रिक्शा चालक इजहार हुसैन उन्हीं ईमानदार लोगों में से एक हैं। शुक्रवार को उनकी ईमानदारी को खाकी से लेकर हर एक ने सराहा।दरअस्ल कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले के जेल रोड के पास की एक महिला शुक्रवार दोपहर ई रिक्शे से जिला अस्पताल पहुंची थी। उसने हाथ में पर्स ले रखा था जिसमें 10 हजार रुपए थे और मोबाइल था। चौक घंटा घर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि महिला घर के ही किसी मरीज को देखने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची थी। लेकिन जल्दबाजी में वो अपना पैसे से भरा पर्स और मोबाइल ई रिक्शे पर भूल आई।महिला को जब याद आया तो वो इधर उधर भागी लेकिन तब तक ई रिक्शा चालक वहां से जा चुका था। रोते हुए महिला कोतवाली नगर पहुंची। यहां दरोगा मुकेश कुमार ने उसकी आप बीती सुनी और फिर उसके मोबाइल पर अपने फोन से कॉल लगाया। दरोगा ने कहा कि ई रिक्शा चालक ईमानदार था उसने फोन उठाया और करीब 15 मिनट बाद वो पर्स और मोबाइल समेत कोतवाली पहुंचा। चालक की पहचान कोतवाली नगर के प्यारे पट्टी मोहल्ला निवासी इजहार हुसैन के रुप में हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं