ब्रेकिंग न्यूज

भेलपूरी बेचने वाला निकला शातिर ठग,लोगों को लगाया 5 करोड़ का चूना

 


लखनऊ मथुरा जिले में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला करीब तीन सौ लोगों को पांच करोड़ का चूना लगाकर भाग गया है|जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है|नौहझील के थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के बाजना मार्ग निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से भेलपुरी का ठेला लगाता था| वह बहुत ही व्यवहार कुशल था|उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाईं|पुलिस के अनुसार नरेंद्र ज्यादा ब्याज देने की कहकर लोगों से रुपये जमा कराने लगा| बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए| लोगों का कहना है कि वह अब तक जिससे भी किसी भी काम के लिए रकम लेता था |उसे समय पर पूरे ब्याज के साथ लौटा देता था| इसीलिए उस पर लोगों का विश्वास बन गया था|पुलिस के मुताबिक इसके बाद वह बीस नवंबर की रात अचानक गायब हो गया|लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने भी कह दिया कि उसे नहीं मालूम वह कहां गया है|जब छह दिन तक उसके बारे में कुछ पता न चला तो लोगों ने शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई|


कोई टिप्पणी नहीं