ब्रेकिंग न्यूज

राणा प्रताप पीजी कालेज में हुई भाषण प्रतियोगिता


सुलतानपुर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण' विषयक इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की हिमांशु गुप्ता , द्वितीय स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की आंचल पाण्डेय ,तृतीय स्थान बी ए प्रथम वर्ष की तृप्ति तिवारी व चतुर्थ स्थान बी ए तृतीय वर्ष की मनीषा पाल को प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान किये बिना राष्ट्र का निर्माण सम्भव नहीं है । जिनके भीतर समरसता और समानता की भावना न हो वह राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता । राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आलोक पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास आवश्यक है । भाषण देना एक कला है । इस कला का विकास करके हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं ।संचालन एन एस एस के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.हीरालाल यादव व आभार ज्ञापन डॉ.नीतू सिंह ने किया । भाषण प्रतियोगिता निर्णायक मंडल  में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रंजना पटेल , डॉ.आलोक पाण्डेय व डॉ.बीना सिंह शामिल रहे। नेहरू युवा केंद्र के पर्यवेक्षक के रूप में दिनेश मणि ओझा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं