ब्रेकिंग न्यूज

पेट्रोलियम पदार्थों में भारी कमी करने पर मेनका ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी का आभार प्रकट किया


सुल्तानपुर। संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने कल इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली, चंदौर, इटवा मुलनापुर, मझवारा, अमऊजासरपुर, मठिया बहादुरपुर कटावां घाट व बलुआ निषाद बस्ती में जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को भी आगे बढ़ाने का काम किया है।सांसद मेनका संजय गांधी ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में की गई भारी कमी के निर्णय का  स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती गांधी ने महिलाओं को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री से घरेलू गैस के दामों में भी कमी किए जाने की मांग की है।उन्होंने बताया कि नवनिर्मित विरसिंहपुर अस्पताल म़े निर्माण एजेंसी के द्वारा गबन की शिकायत पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने विश्वास दिलाया है कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जांच के लिए एक टीम अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती गांधी ने कहा सुल्तानपुर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में इसौली क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था,लेकिन आगामी चुनाव में वह हर हाल में भाजपा की जीत के प्रति कृत संकल्प है।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू ,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,हर्ष महिला महाविद्यालय के प्रबंधक विकास शुक्ला, बबिता तिवारी ,त्रिनेत्र पांडे, शशिकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे, काली सहाय पाठक, रेखा निषाद,उत्तम सिंह, संतोष दुबे,प्रदीप पांडे मुकेश अग्रहरी ,संदीप तिवारी,उमाकांत शुक्ला, प्रदीप यादव,अवधेश त्यागी, राजभर शुक्ला, डॉ बलराम मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी 7 नवंबर रविवार को सवेरे 7:00 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10 बजे कूरेभार ब्लाक के वल्लीपुर एवं मोलनापुर निषाद बस्ती सहित कादीपुर विधानसभा के करौंदीकला ब्लॉक के एक दर्जन स्थानों पर जन चौपालों को संबोधित करेंगी। श्रीमती गांधी शाम 5:00 बजे कूरेभार के मीरा मानिकपुर गांव में अग्रहरी समाज के विशाल भंडारे में भी शामिल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं