ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्रा के अभिभावक बैंक खाते में 1100 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया


लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा को 1,100 रुपये की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भैया दूज के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए यह सुविधा उनके जीवन में एक नया प्रकाश देने का अभियान है।प्रदेश सरकार इस बात को लेकर पहले दिन से ही प्रतिबद्ध रही है कि हम तकनीक का उपयोग कर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देंगे।प्रदेश सरकार द्वारा 1.80 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने हेतु DBT के माध्यम से पूरी धनराशि बालक-बालिकाओं के अभिभावक तक पहुंचाने का कार्यक्रम आज संपन्न हो रहा है। सीएम योगी ने कहा'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के सहयोग से विद्यालयों को गोद लेकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।विद्यालय के पुनर्निर्माण के साथ शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गई।आज मुझे प्रसन्नता है कि बेसिक शिक्षा परिषद के 1.60 लाख विद्यालयों में से 1.33 लाख से अधिक में न केवल ये सुविधाएं आच्छादित हुईं, बल्कि उनमें से बहुत से स्कूलों में खेल के मैदान व ओपन जिम भी बन चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि शेष लगभग 60 लाख बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों के सत्यापन व आधार से लिंक करने का कार्य जारी है।शीघ्र ही यह धनराशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में हर बच्चे को वर्ष में दो यूनिफॉर्म, बैग, किताबें, जूते व स्वेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मुझे प्रसन्नता है कि आज 1.20 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में ₹1,100/छात्र की धनराशि ट्रांसफर हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि तकनीक न केवल भ्रष्टाचार पर प्रहार करने का एक माध्यम है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन का आधार भी है। अंतरविभागीय समन्वय से बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़ी तमाम प्रकार की सुविधाओं में उन्नयन लाया जा सकता है।इस दिशा में प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं