ब्रेकिंग न्यूज

गड्ढा मुक्त सड़कों की बात है़ कागजी,3 से 5 फुट के गड्ढों से आवागमन प्रभावित


अमेठी जिले में सियासी पटल पर हर दिन अमेठी को लेकर बयानबाजी का दौर चलता है़। कांग्रेस और गांधी परिवार पर यहां का बेड़ा गर्क करने का आरोप है़।

सत्ता पक्ष का दावा है़ कि साढ़े चार सालों में यहां विकास की इबारत लिखनी शुरु हुई है़। इस बात को केंद्रीय मंत्री व यहां की सांसद  से लेकर तमाम बड़े नेता कहते चले आ रहे।अब जरा अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की बुरी हाल सड़कों को इन तस्वीरों को देखिए।

हैरत की बात यह है़ कि यह सड़कें प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी की विधानसभा क्षेत्र की हैं। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के वारिसगंज -जामो मार्ग का हाल यह है़ कि 9 किमी. की सड़क पर चार सौ अधिक भीषण गड्डे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़कों पर यह गड्ढे 3 फुट से लेकर 5 फुट तक के हैं जिससे आए दिन इस मार्ग पर घटनाएं हो रही हैं। अब वारिसगंज बीच चौराहे पर भीषण गड्डे में ट्रक घंटों फंसी रही।

कोई टिप्पणी नहीं