ब्रेकिंग न्यूज

एटीएस ने अवैध रूप से रह रहे 2 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया


लखनऊ यूपी एटीएस  ने कोलकाता  से मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अमीन को  गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले रोहिंग्या मुस्लिम  है।

गिरफ्तार मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला कुछ समय पहले अवैध तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ था पश्चिम बंगाल में ही उसने भारतीय नाम मोहम्मद जमील नाम से फर्ज़ी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिए थेयह पहचान पत्र उसने 24 परगना जिले में बनवाए थेभारतीय पहचान पत्र हासिल करने के बाद मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला ने तमाम अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल लाकर भारतीय पहचान पत्र बनाने का काम भी शुरू कर दियाहारिशुल्ला फर्जी भारतीय कागजातों से अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों के पासपोर्ट और वीजा बनवा कर विदेश भेजने के साथ ही अन्य भारतीय राज्यों में भी इनकी घुसपैठ करा देता था यूपी एटीएस ने मोहम्मद जमील की निशानदेही पर अवैध रोहिंग्या मुस्लिम नूर अमीन को गिरफ्तार किया जिसने फर्जी भारतीय हिंदू सुदीप मैती नाम से पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिया थायूपी एटीएस के मुताबिक मोहम्मद जमील कुछ समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी रह चुका है लिहाजा जल्द ही मोहम्मद जमील को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी जिससे इस सिंडिकेट से जुड़े तमाम अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सके बीते कुछ समय में यूपी एटीएस ने 20 से ज्यादा अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों की गिरफ्तारी की है जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फर्जी भारतीय पहचान पत्र की बदौलत रह रहे थे एक ऐसे सिंडिकेट का भी खुलासा किया था जो फर्जी भारतीय पहचान पत्र के आधार पर पासपोर्ट – वीजा बनवा कर विदेश भेजने का काम भी करता है।

कोई टिप्पणी नहीं