ब्रेकिंग न्यूज

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दी जान

 


लखनऊ अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र दो महिलाओं के ब्लैकमेल करने से तंग आकर मंगलवार को एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। बुधवार सुबह मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने दोनों महिलाओं के घर में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी पूनम देवी का 27 वर्षीय बेटा निशांत नगलिया गांव में टेलरिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता था। निशांत की मां पूनम का आरोप है कि उसके बेटे को दो महिलाओं ने गलत इल्जाम में फंसा दिया था। रुपए को लेकर दोनों बार-बार उसको धमकी देती थीं। रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने को कहती थीं। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की भी धमकी भी देती थीं। दोनों ने निशांत से दो लाख रुपए नकद ले लिए थे।पूनम ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी दोनों महिलाएं उसे ब्लैकमेल करती थीं, जिससे तंग आकर मंगलवार को निशांत ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वहीं घटना से पहले निशांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दो महिलाओं पर रुपए के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहा है।पुलिस ने निशांत की पूनम की तहरीर पर बेटे को ब्लैकमेल करने के आरोप में शिवानी पत्नी निक्की और राजवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक महिला गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं