ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज मंगलवार को अपरान्ह में तहसील सदर, ग्राम छरौली, विकास खण्ड दूबेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 205 श्याम बहादुर यादव सुत राम अजोर यादव तथा गाटा संख्या-488 मोहित प्रजापति सुत लालबहादुर प्रजापति के खरीफ फसल धान की अपने हाथों से स्वयं कटिंग कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी के साथ सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी/कर्मचारी भी क्राप कटिंग में अपना योगदान दिया।जिलाधिकारी द्वारा ग्राम छरौली में स्वयं अपने हाथों से ‘पाइनियर 507‘ धान की फसल का त्रिकोण आकार में (47.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग कर धान की तौल करायी गयी, जिसका वजन 18 किलो ग्राम था। जिलाधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया। उन्होंने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अपील की है कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है। इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सब भी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें, जिससे पैरा (पराली) जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने खेतों में अवशेष पराली को न जलाने की सलाह दी। उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओं के चारा के रूप में स्वयं प्रयोग करें और अपने निकटतम गोशाला में उपलब्ध करायें, ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को चारा की असुविधा न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं