ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर से 9 मेडिकल कॉलेजों और काशी से 5189 करोड़ के प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर हैं। वह सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश को 2,329 करोड़ की लागत से बने 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। वहीं, अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' योजना का उपहार देंगे। इसके साथ ही वह 5189 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें से 15 परियोजनाएं ऐसी हैं, जो सड़क मार्ग से आवागमन की सहूलियत बढ़ाएंगी, साथ ही शहर में जाम की समस्या से भी निजात दिलाएंगी।इसके अलावा पर्यटन के नए केंद्र रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे तो गांवों में किसानों को घर बैठे अपनी आय बढ़ाने के साधन भी मिलेंगे। इस वजह से प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी और उसके इर्दगिर्द के पूर्वांचल के अन्य जिलों के लोगों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।2329 करोड़ की लागत से बने नौ जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे।पीएम सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर आएंगे। यहां माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही नौ नए मेडिकल कालेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं