ब्रेकिंग न्यूज

लखीमपुर छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम बोले सभी 8 परिवारों को देंगे 50-50 लाख


लखनऊ तीन अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की जान गई। इसमें 4 किसान भी शामिल हैं। घटना के 48 घंटे बीतने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मृत किसानों के परिवार को 45-45 लाख रुपए का चेक मुआवजे में दिया। वहीं बुधवार को पंजाब और छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार ने 50-50 लाख देने का ऐलान किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है। उनमें एक पत्रकार भी शामिल है। सभी मृतकों के परिवार को पंजाब सरकार की 50 लाख रुपए देगी।चन्नी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज करा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर में ही 2 दिन से पुलिस हिरासत में थी। बुधवार को राहुल गांधी भी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ सीतापुर और फिर लखीमपुर में मृतकों के परिवार वालों से मिलेंगे।माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए कांग्रेस दलित सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और ओबीसी के बड़े चेहरे भूपेश बघेल को साथ में लेकर चल रहें है। 

कोई टिप्पणी नहीं