ब्रेकिंग न्यूज

जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ड्राइवर पर हमला,पुलिस ने शुरु किया जांच


अमेठी मंगलवार रात जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के निजी ड्राइवर पर अज्ञात हमलावरों ने दो राउंड गोलियां दाग दी। गनीमत यह रही कि गोलियां गाड़ी के दरवाजे और ड्राइवर सीट पर लगकर निकल गई और चालक बाल-बाल बच गया। मामले में पुलिस की ओर से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की है।घटना जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थौरा महादेवन गांव की है।

जेल में बंद सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का निजी चालक रामराज यादव मंगलवार रात अपनी बोलेरो गाड़ी से पीपरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव अपने घर लौट रहा था। रामराज ने बताया कि जब वो अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थौरा महादेवन गांव के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से ब्लैक रंग की पल्सर बाइक से दो बदमाश आए। उन्होंने रामराज को गाड़ी रोकने का इशारा किया। पीड़ित चालक का आरोप है जैसे ही उसने गाड़ी धीरे कि बदमाशों में से एक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिए।उसने बताया कि फायरिंग होते ही मैं ड्राइविंग सीट पर झुक गया जिससे मेरी जान बच सकी। एक गोली गाड़ी के दरवाजे को छेदती हुई निकल गई और दूसरी ड्राइविंग सीट को छूकर। इतने में गोली की आवाज सुनकर गांव वाले निकल आए तो पकड़े जाने की डर से बदमाश भाग निकले। इस मामले में पीड़ित की ओर से अमेठी कोतवाली में तहरीर दी गई है। सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा जल्द ही सच सामनें होगा और जो भी दोषी होगा वो बक्शा नही जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं