पूर्व विधायक के पंप पर हाईवोल्टेज ड्रामा,पूर्व सपा विधायक की कथित प्रेमिका को महिला ने पीटा,सामनें आया वीडियो, विधायक ने मामले से झाड़ा पल्ला
सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश चुनाव में सुलतानपुर सीट से प्रबल दावेदार मानें जा रहे पूर्व सपा विधायक अनूप संडा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।आज गुरुवार को शहर के बस स्टॉप स्थित उनके पेट्रोल पंप पर उनकी कथित प्रेमिका समरीन का हाईवोल्टेज ड्रामा फिर देखने को मिला है़। सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार खुद को पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी बताने वाली समरीन खान गुरुवार को पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंची और हंगामा करना शुरू किया। वहां मौजूद महिलाओं से समरीन की नोक-झोंक शुरू हो गई। बस फिर क्या था पंप पर उन महिलाओं से बातचीत बढ़ती गई इसके बाद आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल में रिकार्ड किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।कैमरे में कैद हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में माला लिए एक युवती समरीन खान पर टूट पड़ी है। दोनों के बीच हाथापाई हुई और इसी दौरान समरीन जमीन पर गिर गई। लेकिन हाथापाई पर उतारू महिला समरीन को बुरी तरीके से पीटते नज़र आई। इस मारपीट में राहगीरों ने न तो समरीन को बचाने का प्रयास किया और न ही पीट रही युवती को रोकने का प्रयास किया। और न पूर्व विधायक आये न उनके कर्मचारियों ने समरीन को बचाया।वहीं इस मामले में पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि दस साल से मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है़। पेट्रोल पंप पर हुई पिटाई के मामले में विधायक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नही है़। वहीं समरीन ने कहा मैं विधायक संडा की दूसरी पत्नी हूं 15 साल बाद हुए ब्रेकअप से विवाद बढ़ रहा है़। कोतवाली नगर के इंचार्ज संदीप राय ने बताया कि CCTV फुटेज को खंगाल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं