ब्रेकिंग न्यूज

मनीष की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी


लखनऊ  गोरखपुर में दो दिन पहले कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच गुरुवार को 532 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सभा में मनीष की मौत का जिक्र करते हुए कहा, 2 दिन पहले गोरखपुर में एक दुखद घटना घटी थी। मैंने उसी दिन गोरखपुर पुलिस को कहा था कि तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए और दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी, अपराधी होता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने यह भी कहा मैंने कल सुबह ही यहां के ज़िला प्रशासन को कहा था कि मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहूंगा। क्योंकि दुखद घटना घटी है उसकी पीड़ा के साथ जुड़ना हमारा दायित्व है। दोषी बख्शा नहीं जाएगा, सबकी जवाबदेही भी तय करेंगे। अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त न करने की सरकार की नीति किसी से छुपी नहीं है। सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। कानपुर तो इसका जीता जागता उदाहरण है।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में मनीष के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा, मेरे पति को दरिंदगी के साथ पीटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने मीनाक्षी की तीनों मांगे मान ली है। मुख्यमंत्री ने कहा मीनाक्षी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी की सरकारी नौकरी देने के साथ केस गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर होगा। आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं