ब्रेकिंग न्यूज

अपर पुलिस महानिदेशक ने मिशन शक्ति फेज 3 कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्राओं को जागरूक किया


सुलतानपुर महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधो की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान “मिशन शक्ति” फेज-3 के तहत आज गुरुवार को   मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन  एस.एन. साबत द्वारा अभियान के तहत K.N.I.P.S.S. फरीदीपुर में विषय-महिलाओ एवं बच्चो की सुरक्षा सम्मान व स्वालम्बन के सम्बंध में जनजागरुकता, संगोष्ठी एवं रैली में सम्मलित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  को सलामी दी।
                                       

अपर पुलिस महानिदेशक ने महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित सुझाव दिये  तथा 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 108(एम्बुलेंस सेवा), एवं 102(स्वास्थ्य सेवा) की उपयोगिता के सम्बन्ध में महिलाओं को जागरुक किया  । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन  एस.एन. साबत द्वारा स्कूल, कालेज, बड़े चौराहों व मोहल्लों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु उपाय बताये गये तथा गठित एन्टीरोमियों टीम व जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के सम्बन्ध में भी जानकारी दी  तथा महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया । इसके साथ-साथ समाज में महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दी  तथा महिलाओं को समाज में दृढ़ संकल्प होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया  तथा महिलाओ/बालिकाओ के सुरक्षार्थ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये, मोबाइल फोन के फास्ट डायल मोड  में 1090, यूपी 112 सहित अपने खास परिजनो के नम्बरो को सुरक्षित रखे, यदि किसी भी तरह का शोषण छेडखानी हो तो तत्काल पुलिस को यूपी 112,1090, को सूचित करे, अपने पास हमेशा मिर्च पाउडर (पेपर स्प्रे) की बोतल रखे इसका इतेमाल करे,आत्म सुरक्षा (सेल्फ डिफेन्स ) का प्रशिक्षण जरुर ले इससे लडकियों में आत्मविश्वास आने के साथ वह खुद को सुरक्षित कर सकती है ,किसी भी व्यक्ति पर BLIND FAITH न करे तथा साइबर अपराधो, सोशल मीडिया के सम्बंध में आवश्यक जानकारी दी  । जनपद की महिला पुलिसकर्मियों तथा शिक्षण संस्थान सस्थान की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा शॉल भेंटकर सम्मानित किया  । इस अवसर जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र  तथा अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं शिक्षण संस्थान के  लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं