ब्रेकिंग न्यूज

खेत में पानी लगाने गए किसान को पीट पीटकर मार डाला


रायबरेली आज गुरुवार को जिले  के हरचंदपुर थाने के लखनापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में पानी लगाने गए किसान की लोगों नें कुल्हाड़ी से हमला बोलकर कर हत्या कर दी। हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरचंदपुर थाने के लखनापुर गांव में आज गुरुवार को गांव निवासी रामसेवक गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में पानी लगाने गए थे। पानी की नाली को लेकर विपक्षियों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। रामसेवक ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दूसरा पक्ष उग्र हो गया और उन पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। करीब आधे घंटे तक हमला होता रहा इस बीच गांव के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह बीच बचाव किया। आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।किसान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि हमलावरों ने किसान के दोनों हाथ तोड़ दिए शरीर पर करीब 15 से 20 जगह कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले हैं। हत्या की सूचना मिली तो पुलिस भी सक्रिय हो गई गांव जाकर हत्यारोपितों की तलाश की, लेकिन तब तक वो मौके से भाग चुके थे। क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह भी स पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से वारदात के संबंध में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि राम सेवक के घरवालों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं