ब्रेकिंग न्यूज

अनर्गल टिप्पड़ी करके चर्चा में आये इसौली विधायक के सुर अब बदलने लगे


सुलतानपुर।ब्राह्मण और क्षत्रिय पर अनर्गल टिप्पड़ी करके चर्चा में आये इसौली विधायक अबरार अहमद के सुर अब बदलने लगे। जगह जगह हो रहे विरोध के बाद अपने दिये गये बयान पर उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माफी मांग ली है। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो एडिट कर के डाला गया है,जिससे उनकी छवि धूमिल की जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने क्षमा मांगते हुये कहा है कि यदि इससे किसी भी जाति समूह को ठेस पहुंची हो तो इसके लिये वे क्षमा प्रार्थी हैं।दरअसल बीते सोमवार को सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू हुये इसौली विधायक अबरार अहमद ने कहा था कि उन्हें ब्रह्मांड और क्षत्रिय वोटों की कोई जरूरत नही है। उन्होंने कहा था वे खुद क्षत्रिय समाज से उच्च खानदान से आते हैं और जमींदार हैं, इसके अलावा उन्होंने अनर्गल टिप्पड़ी की थी जिसके बाद ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज बेहद आक्रोशित हो उठा था। सोशल मीडिया पर विधायक अबरार की जमकर किरकिरी तो हुई ही, इसके साथ ही इसौली के पूर्व भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय के नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करवा दिया था। इसके साथ ही अबरार का पुतला दहन और उनके खिलाफ जमकर जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। फिलहाल इसौली विधायक अबरार अहमद इसी मामले में आज प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुये। उन्होंने साफ कहा कि ब्राह्मण और क्षत्रियों के बीच वे रहते हैं और चुनाव जीतते हैं। उन्होंने कहा की उन्ही के वोट की बदौलत वे तीन तीन बार जिला पंचायत सदस्य और लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं। विधायक अबरार ने कहा कि लोग पैसे चुनाव जीतते हैं जबकि बिना पैसे के वे चुनाव जीतते हैं। यही बात लोगों को नागवार लग रही है।सपा विधायक ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर डाला गया ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। फिलहाल विधायक अबरार अहमद ने आज आवास से पत्र जारी कर कहा कि इस वायरल वीडियो से यदि किसी जाति समूह को ठेस पहुँची हो तो इसके लिये मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं