ब्रेकिंग न्यूज

खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बोलेरो: हादसे में दो की मौत; तीन घायल

 


रायबरेली मंगलवार रात जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोसड़का पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां खड़े ट्रक में बोलेरो गाड़ी पीछे से आकर घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई है़ जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के राहा टीकर गांव से एक परिवार लालगंज में अपनी बेटी के घर एक कार्यक्रम में आया हुआ था। लालगंज से प्रतापगढ़ लौटते समय उनकी बोलेरो गाड़ी गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो सड़का पेट्रोल पंप के किनारे पहुंची थी।कि खड़े ट्रक में पीछे से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हो गए। दो की मौके पर मौत हो गई है़। मृतकों की पहचान बीना सिंह और नकछेड सिंह के रुप में हुई है़।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की पहचान रितेश सिंह, अरुण सिंह, अरविंद सिंह बोलेरो चालक के रुप में हुई है़।मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर  की मानें तो ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई है जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है और मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है जिन की हालत गंभीर है उनका इलाज जिला अस्पताल में प्रारंभ हो चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं