ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर पुलिस ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया अभियान


सुलतानपुर जिले की पुलिस ने विद्यालयों एवं गाँव-गाँव, मोहल्लो में चौपाल लगाकर महिलाओं,छात्राओं को सशक्त, स्वाबलम्बी व आत्म रक्षा के प्रति जागरुक,सुरक्षा के प्रति भरोसा दिया।

पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्तव के पर्रेक्षण मे मिशन शक्ति फेज-3 के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महिला थाना प्र0नि0 मीरा कुशवाहा, उ0नि0 जूली सिंह, उ0नि0 चित्रा सिंह व पुलिस टीमों द्वारा ग्राम  मदनपुर पनियार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,भदैया, सर्वोदय इंटर कॉलेज थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत गावं - गावं एवं मोहल्लों मे चौपाल लगाकर, स्कूल कालेजों में जाकर महिलाओं,छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए, सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेड़छाड़, गुड,बेड टच आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों,नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास के समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया । गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करते हुये बताया कि आपके आस पास यदि कोई अपराध में संलिप्त है या बालिका छात्राओं एवं महिलाओं से छेड़खानी करता है तो अपने परिवार में अवश्य बताये तथा बताये गये नम्बरों पर सूचना दें।

कोई टिप्पणी नहीं