ब्रेकिंग न्यूज

AIMIM चीफ ने कहा सत्ता में जाकर कभी संतरी-मंत्री बनने का शौक नहीं,बल्‍क‍ि हमारे समाज के लोगों के लिए आवाज उठाना हमारा काम


लखनऊ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी तीन द‍िनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर है।बुधवार को  एक सभा को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि जिस समाज का नेता होगा उस समाज के लोगों को आगे बढ़ाए जाएगा। यही हिंदुस्तान का सच है।ओवैसी ने अपने उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत अयोध्या के रुदौली से मंगलवार को की थी। AIMIM  चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुल्तानपुर जिले में ओदरा गांव में एक सभा को संबोध‍ित करते हुए जनता से कहा क‍ि एक सियासी पारी की शुरुआत यहां से होनी चाह‍िए और आप लोग यहां से हमारी पार्टी का व‍िधायक बनाएं।उन्‍होंने कहा क‍ि सत्ता में जाकर कभी संतरी-मंत्री बनने का शौक नहीं है बल्‍क‍ि हमारे समाज के लोगों के लिए आवाज उठाना हमारा काम है। उत्तर प्रदेश  का हमारे मुल्क के सियासत में बड़ा रोल है।उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी तादात के मुसलमान रहते है। लेकिन क्या आपने किसी को नेता नहीं बनाया। मजलिस यही चाहती है कि आपके बीच से किसी को नेता बनाए।उन्‍होंने कहा क‍ि मैं सुल्‍तानपुर एक मकसद के लिए आया हूं क्योंकि सुल्‍तानपुर से मुझे अपने समाज का नेता बनाना है। आजादी के समय में लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। आप वर्षों से वोट दे रहे हैं कांग्रेस, बीजेपी, सपा और बसपा को, लेकिन अपने समाज के लोगों को वोट नहीं दिया क्यों आज मेरी जुबान कड़ी है तो इसके जिम्मेदारी भी आप हैं। हर वक्‍त हमारे समाज के लोगों का शोषण किया है। बाबा साहब ने संविधान दिया लेकिन उसको भी खत्म किया जा रहा है। 2022 के चुनाव में मजलिस के लोगों को विधानसभा भेजना है ये जिम्मेदारी आप की है।

कोई टिप्पणी नहीं