ब्रेकिंग न्यूज

सांसद मेनका गांधी ने गाड़ी रोकर पिंजरे से तोतों को कराया आजाद,चारों ओर हो रही सराहना


सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है़। जिला मुख्यालय से कादीपुर जाते समय उनका पशु-पक्षी के प्रति प्रेम फिर जगजाहिर हुआ। हुआ ये कि गोसाईंगंज बाजार में एक दुकानदार संजय मोदनवाल ने पिंजरे में दो तोतों को कैद कर रखा था। मेनका की निगाह पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रुकवाया दुकानदार को समझाया और फिर खुद पिंजरे में कैद तोतो को कब्जे में ले लिया।सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि सांसद ने आगे चलकर मोतिगरपुर ब्लॉक के भैरोपुर के रास्ते में पड़े जंगल में उन तोतों को छोड़ दिया और आगे कार्यक्रम में चली गई हैं। बता दें कि कादीपुर में सांसद मेनका गांधी ने लगभग 1 करोड़ की लागत से होने वाले कादीपुर बस स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह बस अड्डा 6 माह में बनकर तैयार हो जायेगा। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सांसद तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र के सुलतानपुर, सदर, कादीपुर विधानसभा के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर जनता सीधा संवाद व समस्याओं का समाधान भी करेंगी।सांसद 21 सितम्बर को 2 बजे के बाद हैदरगढ़, लखनऊ,आगरा एक्सप्रेस वें होते हुए 14 अशोका रोड दिल्ली के लिए रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं